आजाद पार्क में मना भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का 87वां शहादत पर्व

ALLAHABAD: शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का 87वां शहादत पर्व शुक्रवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। पर्व का मुख्य आयोजन आजाद पार्क में आयोजित हुआ। जहां सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, बीएचयू के पूर्व वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी, पूर्व सांसद राम निहोर राकेश व आम शहरियों की मौजूदगी में उप्र पुलिस सशस्त्र बल द्वारा 21 गन शाट फायर कर सम्मान गारद द्वारा सलामी दी गई। तीनों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण के दौरान इंकलाब जिंदाबाद व शहीदों की क्रांतिकारी परंपरा अमर रहे जैसे जयकारों से पार्क का परिसर गूंजता रहा।

शहीदों के कृतित्व को किया नमन

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से लाइब्रेरी हाल में आयोजित शहीदी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जस्टिस गोविंद माथुर ने शहीदों के कृतित्व पर प्रकाश डाला। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों के कृतित्व को नमन किया। एसएफआई की ओर से विश्वविद्यालय के जेके मेहता पार्क में विचार गोष्ठी की गई तो महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विवि के क्षेत्रीय केन्द्र में शिक्षकों व छात्रों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। छात्रनेता निखिल श्रीवास्तव की अगुवाई में छात्रों ने सुभाष चौराहे पर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की। जय हिंद फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने आजाद पार्क में कैंडिल जलाई तो सूर्य उदय संस्था की ओर से सुभाष चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।