-फर्जी आवेदनों से परेशान विभाग, स्क्रूटनी में आ रही प्रॉब्लम

-सूबे की सरकार की योजना खटाई में, नहीं आ रहा सरकार से टारगेट

Meerut। समाजवादी पेंशन योजना की बाट जोह रहे पात्र गरीबों के लिए एक बुरी खबर है। वित्तीय वर्ष 2016-17 के चयनित 16000 पात्र लाभार्थियों को शासन की ओर से टारगेट आने पर ही लाभ मिल सकेगा। फिलहाल मेरठ 67502 लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है।

योजना एक नजर में

2014 से आरंभ समाजवादी पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को 500 प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाती है। लाभार्थी के खाते में ही पेंशन ट्रांसफर की जाती है।

क्या है आंकड़ा

-2014-15 में 55,115 लाभार्थियों को लाभ

-2015-16 में 6,887 लाभार्थियों का लक्ष्य और बढ़ाया गया

- 12,020 पात्र लाभार्थी चयनित हुए। 5,133 लाभार्थी शेष।

-2016-17 में 5500 लाभार्थियों का और लक्ष्य मिला,

शेष लाभार्थियों की दोबारा स्क्रीनिंग कर पात्र 3887 लाभार्थियों को पेंशन आरंभ।

शेष में लोहिया ग्राम के लाभार्थी शामिल।

21 हजार लाभार्थियों के फार्म इस समय विभाग के पास आए

16 हजार लाभार्थी जांच के बाद पात्र पाए गए

योजना के लिए पात्रता

-मैला उठाने वाले।

-विकलांग, 18 वर्ष से कम की स्थिति से माता-पिता मानक पूरा कर रहे हों।

-शहरी आवास विहीन।

-एकल विधवा महिला एवं अन्य शर्ते।

---

समाजवादी पेंशन योजना के तहत 21 हजार आवेदन आए थे जिनमें से 16 हजार पात्र पाए गए हैं। हालांकि पात्र लाभार्थियों का फिर से वेरीफिकेशन कराया जाएगा। फर्जी लाभार्थी की सूचना पर विभाग चौकन्ना है। टारगेट आने पर नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।

उमेश द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी।