-तीनों एक ही स्कूल, क्लास और एक ही इलाके के हैं रहने वाले

-शाम को खेल रहे थे घर के बाहर, परिजनों ने बर्रा थाने में दी तहरीर

KANPUR: बर्रा के जरौली इलाके में मंगलवार देर शाम से तीन बच्चे एक साथ गायब हो गए। तीनों बच्चे एक की क्लास में पढ़ते हैं और मंगलवार शाम को वह घर के बाहर खेल रहे थे। बुधवार को तीनों बच्चों के परिजनों ने बर्रा थाने पहुंच कर इसकी सूचना दी है। पुलिस के मुताबिक एक बच्चे के पास मोबाइल है। जोकि कई बार ऑन ऑफ हो रहा है। उसकी लोकेशन पता की जा रही है।

ऑन ऑफ हो रहा मोबाइल

बर्रा के जरौली फेस-2 निवासी विनोद चौधरी का बेटा प्रकाश, सुनील का बेटा हर्षित अवस्थी और राजेंद्र प्रसाद शर्मा का बेटा दुर्गेश तीनों सरदार पटेल इंटर कॉलेज में 9वीं के स्टूडेंट्स हैं। तीनों ही बच्चे 14 से 15 साल की उम्र के हैं। विनोद चौधरी के मुताबिक उनका बेटा शाम को कोचिंग पढ़ने निकला था। बाकी दोनों बच्चों के परिजनों के मुताबिक वह खेलने निकले थे। जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटे। प्रकाश के पास मोबाइल है। पिता के मुताबिक बुधवार को यह मोबाइल एक बार ऑन हुआ। उसके बाद फिर ऑफ हो गया। वहीं बर्रा एसओ तुलसीराम पांडेय के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। उनकी मोबाइल लोकेशन जानने का प्रयास हो रहा है।