-खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने रिनाउंड मिष्ठान शॉप में की छापेमारी

-सड़ी हुई मिठाइयां मिलीं, बर्फी का सैंपल भेजा गया जांच को

ALLAHABAD: होली के मौके पर बढ़ी मांग को देखते हुए मिठाई की बड़ी दुकानों में भी खेल शुरू हो गया है। जरा सी असावधानी पर यहां की मिठाई खाने वाला संकट में पड़ सकता है। सोमवार को आपूर्ति विभाग के छापे में यह सच निकलकर सामने आया। रिनाउंड शॉप्स में सड़ी मिठाइयां मिली। खराब खोए से बनी बर्फी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।

तीनो दुकानें कटरा एरिया की

सुबह से ही सक्रिय हुई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम पहले कटरा में खोवा मंडी पहुंची। यहां तीन स्थानों से संदेह के आधार पर खोए का सैंपल लिया गया। इसके बाद टीम जगराम चौराहे पर पहुंची। यहां जगराम स्वीट्स नाम से चलने वाली तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। चेकिंग के दौरान टीम को भ्भ् किलोग्राम खराब मिठाईयां मिलीं। इसके बाद टीम ने पूरा गोदाम चेक किया। वहां की दशा देखने के बाद टीम ने दूध, देशी घी और बर्फी का सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा। छापे के दौरान शॉप के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।