-फूड डिपार्टमेंट ने रिपोर्ट तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट को भेजी

-तीन दुकानों से फूड डिपार्टमेंट की टीम ने सैंपल भी लिए

BAREILLY: शहर की नामचीन दुकानों के खाद्य पदार्थो के सैंपल फेल होने का सिलसिला लगातार जारी है। एफएसडीए के द्वारा भेजे गए एक दर्जन से अधिक खाद्य पदार्थो के सैंपल वाराणसी की लैब से फेल हो गए हैं। ये नमूने सब स्टैंडर्ड, मिस ब्रांड और अधिक रंग मिले पाए गए हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक है। एफएसडीए ने थर्सडे को इन नमूनों की रिपोर्ट तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी है। ये सभी नमूने एफएसडीए ने रक्षा बंधन और दीपावली त्यौहार के दौरान लिए थे।

इन दुकानों से लिए गए सैंपल हुए फेल

-किप्स सुपर स्टोर राजेंद्र नगर का कुटू आटा सेव मिसब्रांड पाया गया।

-किप्स सिविल लाइंस का छेना रसगुल्ले में स्टार्च पाया गया है।

-राजकुमार वाजपेयी स्वीट्स, सुभाष नगर के बंगाली छेना में रंगो का प्रयोग मानक से ज्यादा पाया गया

-शमशुल हसन बेकरी, सिविल लाइंस की क्रीम सब ब्रांडेड पायी गई

-आकाश गुप्ता स्वीट्स, फतेहगंज पश्चिमी की गोला मिठाई सब स्टैंडर्ड और रंगों का ज्यादा प्रयोग पाया गया

्र-शाकिर दुकानदार का सैंपल सब स्टैंडर्ड और फैटरहित पाया गया।

-सुखलाल दुकानदार दुनका की जलेबी में खतरनाक रंग मिलाए गए

-रविकुमार दुकानदार, कटरा चांद खां की पनीर सब स्टैंर्ड पायी गई

-ओमप्रकाश मिष्ठान, बरेली की छेना मिठाई में स्टार्च, और भारी तत्व मिले पाए गए और सैंपल सब स्टैंर्ड आया

-रामकिशोर स्वीट्स, दुनका की बालूसाही का सैंपल सब स्टैंडर्ड पाया गया।

तीन दुकानों से लिए सैंपल

एफएसडीए की टीम ने थर्सडे को तीन दुकानों में छापेमारी की। टीम ने चौपुला रोड पोस्ट ऑफिस के पास से पान गिलौरी से खोया और बूरा, स्टेशन रोड पर आर वाजपेयी स्वीट्स एंड फूड मार्केट से मोती चूर के लड्डू, स्टेशन रोड सिविल लाइंस से जेली पेस्टी का सैंपल लिया है।