-संस्कृत यूनिवर्सिटी में दस नवंबर को पहुंचेगी नैक टीम, चार दिनों तक करेगी पड़ताल

VARANASI: संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के कोने कोने को इन दिनों चमकाने की कवायद चल रही है। कारण कि यहां नैक टीम का इंस्पेक्शन होने वाला है। टीम यूनिवर्सिटी में शैक्षिक सहित अन्य एक्टिविटिज का इंस्पेक्शन कर रिपोर्ट तैयार करेगी और इसी के आधार पर ग्रेडिंग मिलेगी। इसके मद्देनजर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन अच्छी ग्रेडिंग पाने की आस संजोए है। बता दें किसन् ख्007 में नैक ने यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन किया था और संपूर्णानंद को 'बी प्लस' का दर्जा मिला था। अब कोशिश है कि इससे आगे की ग्रेडिंग प्राप्त हो। बताया जाता है कि यहां आने वाली टीम में सात मेंबर्स होंगे। दस नवंबर से से चार दिनों तक टीम यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट्स की पड़ताल करेगी। इस बीच टीम टीचर्स, ऑफिसर्स व स्टूडेंट्स से बात कर हकीकत जानने की कोशिश करेगी। इसके बाद तैयार रिपोर्ट पर यूजीसी की ओर से मिली ग्रेडिंग के आधार पर ग्रांट देगा। यूजीसी यूनिट के प्रो। कृष्णचंद्र दुबे ने बताया कि नैक ने इंस्पेक्शन के लिए डेट फाइनल कर दी है।