ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस Galaxy Core Prime 4G स्मार्टफोन पर स्क्रीन के नाम पर आपको मिलेगर 4.5 इंच और 480x800p TFT वाला डिस्प्ले. फोन को पावर दे रहा है 1.2 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर. अब अगर आप फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं तो आपके शौक को पूरा करने के लिए इसपर दिया गया है 5MP का रियर कैमरा. इसके साथ ही सेल्फी पिक क्लिक करने के लिए फोन पर आपको मिलेगा 2MP का फ्रंट कैमरा.

फोन की मेमोरी पर एक नजर
ऑपरेटिंग सिस्टम की चर्चा करें तो सैमसंग के इस Galaxy Core Prime 4G स्मार्टफोन पर मिल रहा है एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस. डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन TDD और FDD 4G दोनों बैंड्स को सपोर्ट करता है. इसके साथ इसकी डाउनलोड स्पीड क्षमता 150 Mbps है. अब बात रैम की करें तो फोन पर आपको 8GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. इसके साथ ही ये सपोर्ट करेगा 64GB माइक्रो एसडी कार्ड को. इसके अलावा फोन पर है 1GB की रैम भी.

Model

Samsung Galaxy Core Prime 4G

Sim

Dual SIM

Display

4.5 Inch WVGA PLS Touch Screen Disply

Memory

1GB RAM with 8 GB internal storage

Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth, NFC,4G LTE

Camera

5MP rear Camera With LED Flash, 2 MP Front Camera

OS

Android 4.4 (KitKat)

CPU

1.2 GHz Quad Core Processor

GPU

-

Battery

2000 MAh Battery

Price

9,999 Rs.

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk