बर्लिन टेक शो में ये नए गैजेट पेश किए गए.

गियर वर्चुअल रियलटी हैडसेट और गेलेक्सी नोट एज़ के साथ सैमसंग ने बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी नोट 4 भी लांच किया.

सैमसंग ने ये नई घोषणाएं उस वक़्त की हैं जब माना जा रहा है कि कंपनी पिछड़ रही है. जुलाई में सैमसंग ने अपने शुद्ध मुनाफ़े में 20 प्रतिशत की कमी की घोषणा की थी.

वर्चुअल रिएलटी हैडसेट

सैमसंग: नए नोट और गियर ख़ास बातें

वर्चुअल रियलटी हैडसेट फ़ेसबुक की कंपनी ओकुलस के साथ गठजोड़ का नतीजा है. ये गैलेक्सी नोट 4 के लिए अतिरिक्त एसेसरी का काम करेगा. इसमें कई सेंसर लगे हैं जो मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान सिर के मूवमेंट को सेंस करते हैं. कंपनी का कहना है कि यह 96 डिग्री कोण का व्यू देगा जो कि 4.4 मीटर की स्क्रीन को दो मीटर दूर से देखने जैसा होगा.

सैमसंग कर्व्ड एड्ज

सैमसंग: नए नोट और गियर ख़ास बातें

सैमसंग का कहना है कि इस नए स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन को एक सिरे से मोड़ने का उद्देश्य ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्स के लिए सरल शॉर्टकट उपलब्ध कराना है.

बाकी स्क्रीन के कवर होने की स्थिति में भी यहाँ से तुरंत एप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

विशेषज्ञ मानते हैं कि सैमसंग की मुड़ी हुई स्क्रीन के कुछ फ़ायदे हैं लेकिन इसके पूरा फ़ायदा उठाने के लिए सैमसंग को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डेवलपर्स को अतिरिक्त पैसा देना पड़ सकता है.

नोट-4

सैमसंग: नए नोट और गियर ख़ास बातें

सैमसंग को उम्मीद है कि नोट 4 सबसे ज़्यादा बिकेगा. इसकी स्क्रीन नोट-3 के बराबर ही है लेकिन डिस्पले "क्वाड एचडी" है यानी यह कहा जा सकता है कि प्रतिद्वंदी फोनों के मुक़ाबले में ये बेहतर डिस्पले देगा.

कंपनी ने इस फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा देने का दावा भी किया है. इससे फ़ोन को तेज़ी से चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि नोट-4 की बैटरी आधे घंटे में ही पचास फ़ीसदी तक चार्ज की जा सकेगी.

कंपनी का कहना है कि इस फ़ोन का स्टाइलस भी बेहतर किया गया है.

सेल्फ़ी खींचने के लिए इसमें 3.7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया किया है.

गैलेक्सी नोट-4 में अल्ट्रावॉयलट सेंसर भी दिया गया है. यह पहली बार है जब किसी फ़ोन में यूवी सेंसर लगाया गया है.

डिज़ाइनर वॉच

सैमसंग: नए नोट और गियर ख़ास बातें

सैमसंग की इस नई गियर स्मार्टवॉच को स्वारोस्की ने डिज़ाइन किया है. इसे भी टेक शो में प्रदर्शित किया गया.

स्मार्टवॉच

सैमसंग: नए नोट और गियर ख़ास बातें

सैमसंग ने ये नई कर्व्ड डिस्पले स्मार्टवॉच भी पेश की. तीन इंच की मुड़ी हुई स्क्रीन वाली ये स्मार्टवॉच 3 जी से कनेक्ट हो सकेगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk