इस खामी का किया खुलासा
कंपनी ने खुद अपने फोन की इस खामी का खुलासा किया है। वहीं इस तरह की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस फोन की बैटरी को अब आकार में छोटा कर दिया गया है। वैसे बता दें कि अब तक सैमसंग अपने इस फोन के लिए दो बैटरी पहले भी इशु कर चुका है। इसमें बैटरी A में खामी की बात करें तो कंपनी की ओर से बताया गया कि उसमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट सामने आया।

पढ़ें इसे भी : अगर मोबाइल से तस्वीर खींचने का शौक है तो 2017 में शॉपिंग से पहले इन 10 स्मार्टफोन के फीचर जरूर देखें

samsung galaxy note 7 : फोन में आग लगने की मिस्‍ट्री फाइनली हो गई सॉल्‍व,जानिए कारण

ऐसा बताया कारण
उसके बारे में बताया गया कि बैटरी के ऊपरी दाहिनी ओर का हिस्सा आसानी से मुड़ सकता था। ऐसे में कई बार इसी के निगेटिव रिजल्ट देखने को मिले। कारण था कि इसमें निगेटिव और पॉजिटिव इलेक्ट्रोड्स आपस में कॉन्टैक्ट में आ जाते थे और ये धमाका हो जाता था। उस बैटरी में डिफेक्ट पाने के बाद कंपनी ने दूसरी बैटरी इशु की। ये थी बैटरी B। इस बैटरी को टेस्ट किया गया तो इसमें भी वेल्डिंग डिफेक्ट सामने आया, जिसकी वजह से एक बार फिर बैटरी में आग लग गई।

पढ़ें इसे भी : भारत में 20 हजार रुपये में खरीदे जा सकने वाले 10 बेहतरीन लैपटॉप

samsung galaxy note 7 : फोन में आग लगने की मिस्‍ट्री फाइनली हो गई सॉल्‍व,जानिए कारण

अब कंपनी ने किया ऐसा
कंपनी की ओर से कहा गया कि कुल मिलाकर पहली बैटरी की डिजाइन में डिफेक्ट था और दूसरी बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग में। फाइनली अब इस तरह की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस फोन की बैटरी को आकार में छोटा कर दिया गया है। वहीं कंपनी की ओर से ये खुलासा भी किया गया है कि इनके 700 लोगों के स्टाफ ने मिलकर इस खामी को खोजने के लिए करीब 200,000 फोन और 30,000 बैटरी पर काम किया। उसके बाद एक थर्ड पार्टी फर्म ने काफी खोज करने के बाद इस कारण का पता लगाया।  

पढ़ें इसे भी : 1,299 रुपये में मिलेगा Jio 4G फोन, लीक हुई तस्वीरें

Image Courtesy : firstpost.com

Technology News inextlive from Technology News Desk