सैम मोबाइल की रिपोर्ट के अकार्डिंग इस 12.2इंच टैबलेट को फरवरी में बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में अनवेल किया जाएगा. लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के अकार्डिंग ये टैब वाई-फाई और एलटीई(4जी) वेरियंट में मिलेगा. वाई-फाई मॉडल का नाम होगा एसएम-पी900 और एलटीई(4जी)मॉडल का नाम होगा एसएम-पी905.

रिपोर्ट्स के अकार्डिंग 4जी वर्जन के टैबलेट में मिलेगा 2560x1600पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का 12.2इंच डिस्प्ले जिसमें होगा 16:10 का आस्पेक्ट रेशो. इसके अलावा ये भी पता चला है कि इसमें मिल सकता है 2.3गीगाहर्ट्ज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन क्वैड-कोर प्रोसेसर और एड्रीनो 330जीपीयू. 3जीबी रैम के साथ इसमें हो सकता है 8मेगापिक्सल रियर कैसरा जिससे फुल एचडी 108पी के वीडियोज कैप्चर किए जा सकेंगे. इस टैब के 2.1मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से वीडियो कॉल किए जा सकते हैं. गैलेक्सी नोट प्रो12.2 सैमसंग के टच विज यूजर इंटर्फेस के साथ एंड्रोइड 4.4.2 किटकैट पर काम करेगा. ये टैबलेट पहले से तेज वाई-फाई(802.11एसी),एनएफसी,ब्लूटूथ4.0और इंफ्रारेड ब्लास्टर सपोर्ट करेगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk