एप्पल ने भी की थी गलती

फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक फीचर को स्मार्टफोन्स में इंट्रोड्यूस करने वाली कंपनी एप्पल का यह फीचर पहले ही फेल हो चुका है. एप्पल ने अपने स्मार्टफोन आईफोन 5एस में यह फीचर फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए प्रोवाइड कराया था. कंपनी के मुताबिक इस फीचर से सिर्फ ऑथराइज्ड यूजर्स ही फोन को अनलॉक की फेसिलिटी थी. इसके बावजूद कुछ आईफोन 5एस यूजर्स ने इस फीचर को हैक करके दिखाया है. आईफोन 5एस यूजर्स ने ग्लास स्क्रीन और  मोल्ड पर लिए गए फिंगरप्रिंट्स से फोन को खोल कर दिखाया है. इस तरह के विडियोज यूट्यूब में आसानी से दे्खे जा सकते हैं.

सैमसंग ने भी दोहराई गलती

सैमसंग ने एप्पल की गलती से सबक ना लेते हुए एक एप्पल जैसा ही ईजिली हैकेबल अनलॉक फीचर दिया है. इस फीचर में यूजर्स अपने फिंगरप्रिंट से फोन को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. परन्तु फिंगरप्रिंट की कॉपी बनाना कोई टफ काम नही है और एप्पल के आईफोन 5एस की तरह इस फोन को भी ईजिली हैक किया जा सकता है. इसलिए 51500 रुपये में अवेलेबल इस फोन की सिक्यूरिटी में लैप्स है.

Technology News inextlive from Technology News Desk