रिपोर्ट के अकार्डिंग अगर इस फोन की मेटल बॉडी को डयमंड मेटल से कोट किया जाएगा तो स्क्रैचेस या किसी और डीफॉर्मेशन को रीड्रेस यानि ठीक किया जा सकेगा.

रिपोर्ट से ये भी पता चला कि इस फोन की डिजाइन और शेप को  चेंज करके स्क्रैच और डिफॉर्मेशन से काफी हद तक बचाया जा सकता है.

एक और रिपोर्ट से पता चला कि गैलेक्सी एस4 में आइरिस स्कैनर टेकनोलॉजी का यूज हो सकता है जिससे बस देखने भर से डिवाइस अनलॉक की जा सकेगी.

इससे पहले जीएसएम एरीना ने जीएफएक्स बेंच लिस्टिंग में इस फोन को स्पॉट किया था जिसके अकार्डिंग गैलेक्सी एस5 में मिल सकता है 1440x2560 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन.

ये भी स्पेक्युलेट किया जा रहा है कि इस फोन में बहुत सारी टेकनोलॉजीस नहीं दी जाएंगी क्योंकि ऐसा करने से इस स्मार्टफोन का प्राइस बहुत बढ़ जाएगा और फिर वो मासेस तक नहीं पहुंच पाएगा. अब ये तो फोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा कि फाइनली इस फोन में किस प्राइस पर क्या-क्या मिलने वाला है और ये स्मार्टफोन लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk