बंगलुरु की कंपनी ने बनाया है टैब

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट सुकेश जैन ने बताया कि यह भारत का ऐसा पहला टैबलेट है जिसका प्रयोग आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी वेरिफिकेशन के लिए कर सकती है। इसके अलावा विभिन्न बैंकिंग और ई-गर्वनेंस सेवाओं के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। बंगलुरु की आर एंड डी नाम की एक कंपनी ने पिछले 18 महीनों में टैब को बना कर तैयार किया है।

यह हैं डिवाइस के फीचर्स

यह डिवाइस एंड्रायड एल पर रन करती है इसका वजन 327 ग्राम है। सैमसंग के इस टैब की डिसप्ले 7 इंच की है। टैब में 1.5 जीबी की रैम है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। बैटरी 3600 एमएएच है। टैब में 5 एमपी का कैमरा है। ये टैब डिवाइस को सिक्युअर करता है। इस टैब की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है।

Technology News inextlive from Technology News Desk