सैमसंग की पहली गोल स्मार्टवॉच

साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कपनी सैमसंग ने अपनी वियरेवल डिवाइस रेंज में एक नई स्मार्टवॉच 'सैमसंग गियर A' को लांच कर दिया है. यह स्मार्टवॉच कंपनी द्वारा ऐसी पहली डिवाइस है जो शेप में आम घड़ियों की तरह है. हाल ही में लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि इस स्मार्टवॉच में 3G कॉलिंग फीचर होने की उम्मीद भी है. इस स्मार्टवॉच को आर्बिस कहा गया है. सैममोबाइल नामक ब्लॉग पर जारी रिपोर्ट से पता चलता है कि यह स्मार्टवॉच दो वेरिएंट्स में लांच हो सकती है. पहली वॉच में 3G कॉलिंग की सुविधा होगी. वहीं दूसरी वॉच ब्लूटूथ से लैस होगी जिसे किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम पर कयास जारी

सैमसंग की इस पहली राउंड-शेप्ड स्मार्टवॉच के ऑपरेटिंग सिस्टम पर अब तक कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. हालांकि 3G कॉलिंग फीचर की वजह से इस डिवाइस के एंड्रॉयड पर बेस्ड होने की संभावना काफी कम है. सूत्रों के अनुसार यह स्मार्टवॉच सैमसंग के होम ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजन पर भी बेस्ड हो सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk