किड्स टैबलेट गैलेक्सी3 पर बेस्ड है बस फर्क इतना है कि इसमें कॉलिंग की फेसेलिटी नहीं है और बच्चों के हिसाब से काफी कलरफुल है. किड्स टैबलेट के वेल्कम एडिशन में ब्राइट ऑरेंज कलर का ऑरेंज बंपर मिलेगा जो चारों तरफ से टैब को सराउंड करेगा ताकि इसे अगर कोई छोटा बच्चा(प्री-स्कूल यूजर)भी यूज करे तो गिर के टूटने के डर कम से कम रहे.    

इस टैब के इंटर्नल स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें मिलेगी हाईडेफिनिशन स्क्रीन और डुअल-कोर प्रोसेसर. ये बच्चों के लिए एक अच्छा डिजिटल टूल साबित होगा क्योंकि इसमें प्रीलोडेट होंगे किड फ्रेंड्ली गेम्स, आसान इंटरफेस जिसमें आसानी से नेविगेट किया जा सकेगा.   

इस टैब में पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग भी मिल रही है जिससे बच्चे के इंटरनेट एक्सेस टाइम और टैब यूसेज को कंट्रोल किया जा सकता है. इस टैबलेट की एक और खासियत ये है कि इसे वाया पिन यानि पिन के थ्रू नार्मल मोड पर भी यूज किया जा सकता है. यानि किसी भी और टैबलेट की तरह यूज किया जा सकता है क्योंकि इसमें मिल रहे है टैब3 वाले ही सारे फीचर्स बस एक डिफरेस है कि आप इससे कॉलिंग नहीं कर सकते जो पहले ही मेंशन किया जा चुका है.  

मंडे को अनाउंस किए गए इस फोन की सेल यूएस में 10 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसका प्राइस है $229.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive