सैमसंग ने सस्ता किया गैलेक्सी कोर 2

सैमसंग ने गैलेक्सी कोर 2 स्मार्टफोन को नई कीमत के साथ अपनी ऑफिशियल साइट पर लांच कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने इसी स्मार्टफोन को जुलाई में लांच किया था तब इस डिवाइस की कीमत 11900 रुपये थी. दरअसल यह फोन गैलेक्सी कोर के बाद लांच किया है जिसे कंपनी ने पिछले साल जून में 15690 रुपये में मार्केट में उतारा था. इस फोन को कंपनी की वेबसाइट और स्टोर से खरीदा जा सकता है.

मुंबई से उड़ी खबर

सैमसंग के इस फोन के प्राइस गिरने के बारे में मुंबई के एक रिटेलर महेश ने सबसे पहले खबर फैलाई. इस रिटेलर के मुताबिक सैमसंग इस डिवाइस का प्राइस 7990 रुपये तक गिरा सकता है. इसके बाद ऑफिशियल न्यूज आ गई.

टेक्नीकली स्ट्रॉंग है फोन

अगर इस स्मार्टफोन की टेक्नीकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जो इंडियन कस्टमर्स के लिए एक बड़ी सेलिंग पॉइंट है. इसके साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉयड किटकैट 4.4 सपोर्ट करता है. सैमसंग की यह डिवाइस 1.2GHz के क्वाडकोर प्रोसेसर और 768 रैम से लैस है. इसके अलावा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा विद एलईडी फ्लेश और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में आपको मेमोरी कार्ड लगाने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि फोन की इंटरनल मेमारी सिर्फ 4 जीबी है लेकिन एक्सटरनल मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk