कोहरे के कारण शाम को इलाहाबाद पहुंची हरिद्वार और जयपुर एक्सप्रेस

ALLAHABAD: मौसम में अचानक हुए बदलाव से कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। इसका सीधा असर लंबी रूट की ट्रेनों पर पड़ रहा है। इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें 10 से 15 घंटे लेट चल रही हैं।

10 से 15 घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें

पिछले दो-तीन दिन से पड़ रहे जबर्दस्त कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इसकी वजह से सुबह की ट्रेनें देर शाम को इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। जयपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस शाम को सात बजे के बाद और हरिद्वार एक्सप्रेस भी 15 घंटे लेट इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। इसी तरह सुंदरी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें भी घंटों लेट रही। लेटलतीफी के कारण ही शनिवार को मेरठ से इलाहाबाद आने वाली संगम एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई। वहीं पटना-राजधानी एक्सप्रेस भी कैंसिल रही।

कौन सी ट्रेन कितनी लेट

12323 हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस- 5.30

14019 सुंदरी एक्सप्रेस 14 घंटा

12401 मगध एक्सप्रेस 13 घंटा

12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 10 घंटा

13007 तूफान एक्सप्रेस 9 घंटा

12310 पटना राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटा

12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 7 घंटा

11034 दरभंगा-पूने एक्सप्रेस 8 घंटा

13008 तूफान एक्सप्रेस 17.30 घंटा

12311 हावड़ा-दिल्ली कालका मेल 11 घंटा

12487 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस 8 घंटा

14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 14 घंटा

12404 जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस 15 घंटा