लिएंडर पेस के बाद अब सानिया का नाम
गौरतलब है कि लिएंडर पेस के बाद अब सानिया देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उन्हें यह पुरस्कार उस समय दिया गया, जब अदालत में उन्हें खेल रत्न दिए जाने को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति ने निशानेबाज जीतू राई सहित कई खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया।

निशानेबाजी में मारा तीर
इस क्रम में स्टार निशानेबाज जीतू राई के लिए यह गौरवशाली क्षण रहा। इन्होंने बीते दो सालों से अपने खेल में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके अलावा कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर, हॉकी स्टार पीआर श्रीजेश और पहलवान बबिता को भी अर्जुन पुरस्कार दिया गया। क्रिकेटर रोहित शर्मा, मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा और धाविका एमआर पूवम्मा पुरस्कार हासिल करने के लिए वहां मौजूद नहीं थे।

कई गणमान्य थे मौजूद
समारोह के दौरान दरबार हॉल में खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौके पर उपस्थित थे। सानिया को पदक, प्रमाणपत्र व 7.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को अर्जुन की प्रतिमा, प्रमाणपत्र और पांच लाख रुपये नकद दिए गए।

इन्होंने पाया पुरस्कार
सानिया मिर्जा, अर्जुन पुरस्कार-पी आर श्रीजेश (हॉकी), दीपा करमाकर (जिम्नास्ट), जीतू राई (निशानेबाजी), संदीप कुमार (तीरंदाजी), मनदीप जांगड़ा (मुक्केबाजी), बबिता (कुश्ती), बजरंग (कुश्ती), रोहित शर्मा (क्रिकेट) के श्रीकांत (बैडमिंटन), स्वर्ण सिंह विर्क (रोइंग), सतीश शिवालिंगम (भारोत्तोलन), सांतोई देवी (वुशू), शरत गायकवाड़ (पैरा सेलिंग), एमआर पूवम्मा (एथलेटिक्स), मनजीत छिल्लर (कबड्डी), अभिलाषा महात्रे (कबड्डी) अनूप कुमार यामा (रोलरस्केटिंग) को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार सौंपा गया।

इनको भी किया गया पुरस्कृत
इनके अलावा नवल सिंह (एथलेटिक्स पैरा खेल), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबंस सिंह (एथलेटिक्स जीवनपर्यंत), स्वतंत्र राज सिंह (मुक्केबाजी जीवनपर्यंत), निहार अमीन (तैराकी जीवनपर्यंत) को द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं रोमियो जेम्स (हॉकी), शिवप्रकाश मिश्रा (टेनिस), टीपीपी नायर (वालीबॉल) को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया।

Hindi News from Sports News Desk