मांग मनवाकर माने

संविदा सफाई कर्मी ललित की मौत के बाद शुरू हुई हड़ताल ने नगर में गंदगी के ढेर लगा दिए। हालात विकट होता देख बुधवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी बैठक  के लिए तैयार हुए। अधिकारियों और सफाई कर्मियों के बीच हुई वार्ता के बाद सफाई कर्मी मान गए। बैठक में एडीएम एलए ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव, एडीएम सिटी एके दूबे, मेयर हरिकांत अहलुवालिया, एसपी ओपी सिंह, नगर आयुक्त अब्दुल समद, सफाई कर्मी संघ के मंडल अध्यक्ष विनेश मनोटिया कैलाश चंदेला, राजू धवन आदि रहे।

ये मानी मांगे

सफाई कर्मियों के अड़े रहने पर प्रशासन ने उनकी मांगों को मान लिया। जिसमें मुख्य मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी, पांच लाख रुपये निगम देगा, दस लाख की मदद के लिए शासन से मांग, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी आदि मुख्य मांग थी।

आज होगी सफाई

बैठक से पहले सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जुलूस भी निकाला और देहली गेट थाने पर इसी मामले को लेकर कुछ युवाओं ने हंगामा भी किया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, हड़ताल समाप्त होने के बाद अब गुरुवार से नगर की सफाई होना शुरू हो जाएगी।

"सफाई कर्मियों से वार्ता के  बाद हड़ताल समाप्त हो गई है। गुरुवार से नगर की सफाई शुरू हो जाएगी."

अब्दुल समद, नगर आयुक्त