पद्मावत का बजट

बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' 190 करोड़ की लागत में तैयार हुई है। कुछ ख़बरों की मानें तो यह फिल्म भारी विवादों के चलते बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सकती है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।    

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा होगा हाल,भंसाली की पिछली फिल्मों ने की इतनी कमाई

बाजीराव मस्तानी का बजट

साल 2015 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' भी एक बड़ी बजट की फिल्म थी। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म करीब 145 करोड़ रुपये की लगात में तैयार हुई थी। अगर इस फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में तकरीबन 356 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को भी काफी विवादों से गुजरना पड़ा था।

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा होगा हाल,भंसाली की पिछली फिल्मों ने की इतनी कमाई

गोलियों की रासलीला रामलीला का बजट

महज 88 करोड़ के लागत में बनी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म में रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे और इसने दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा होगा हाल,भंसाली की पिछली फिल्मों ने की इतनी कमाई

गब्बर इज बैक का बजट

साल 2015 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गब्बर इज बैक' महज 72 करोड़ की लगत में तैयार हुई थी। इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और श्रुति हसन मुख्य भूमिका में थे। बता दें कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 102 करोड़ रुपये कमाए थे।

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा होगा हाल,भंसाली की पिछली फिल्मों ने की इतनी कमाई

रावडी राठोड़ का बजट

संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन से साल 2012 में तैयार हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'रावडी राठोड़' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। बता दें कि यह फिल्म महज 45 करोड़ रुपये में ही बनकर तैयार हो गई थी और इसने दुनियाभर में करीब 206 करोड़ रुपये कमाए थे।  

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा होगा हाल,भंसाली की पिछली फिल्मों ने की इतनी कमाई

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk