हाई कोर्ट में आए डॉ। सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने निदेशालय में सौंपा चार्ज

allajhabad@inext.co.in

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने प्रमोशन के बाद बुधवार को डायरेक्टर एससीईआरटी का पदभार ग्रहण कर लिया। संजय सिन्हा को शिक्षा निदेशालय में डॉ। सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने चार्ज सौंपा। इस मौके पर विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ। सर्वेन्द्र किसी मामले को लेकर हाईकोर्ट आए थे। यहां से उन्होंने शिक्षा निदेशालय जाकर संजय सिन्हा को चार्ज सौंपा। गौरतलब है कि डॉ। सर्वेन्द्र अब तक एससीईआरटी निदेशक पद पर कार्यरत थे और निदेशक बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। मंगलवार को शासन की तरफ से डॉ। सर्वेन्द्र को डायरेक्टर बेसिक शिक्षा और संजय सिन्हा को डायरेक्टर एससीईआरटी के पद पर नियुक्ति किया गया।

लंबे समय से तैनात थे संजय सिन्हा

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के पद पर संजय सिन्हा लंबे समय से तैनात थे। उनकी पदोन्नति के बाद अभी परिषद सचिव के रूप में किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। पिछले वर्षो में सिन्हा ने परिषदीय स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्तियां कराई हैं। सिन्हा के कार्यालय में दिन भर अफसरों की आवाजाही लगी रही। उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उत्तर प्रदेश मनोविज्ञान शाला के डॉ। कमलेश तिवारी ने भी संजय सिन्हा को डायरेक्टर पद पर प्रमोशन की बधाई दी।