-सोमवार को आचार्य बालकृष्ण ने कोर्ट में अनापत्ति प्रमाण पत्र दाखिल किया

-दिव्य योग ट्रस्ट और कृपाल आश्रम ट्रस्ट के संरक्षक रहे महंत शंकर देव संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : योग गुरु बाबा रामदेव के आध्यात्मिक गुरु शंकरदेव के मामले में सीबीआई द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाने के मामले में सोमवार को आचार्य बालकृष्ण ने कोर्ट में अनापत्ति प्रमाण पत्र दाखिल किया। इसी के साथ बाबा रामदेव को पूरी तरह राहत मिल गई है। दरअसल, दिव्य योग ट्रस्ट और कृपाल आश्रम ट्रस्ट के संरक्षक रहे महंत शंकर देव क्7 जुलाई ख्007 को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। इससे पहले शंकरदेव क्ख् साल से आश्रम में रह रहे थे। मामले में कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। बाद में क्0 अप्रैल ख्0क्ख् को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मामले को जांच सीबीआई को सौंपी। जिस पर गत वर्ष क्0 दिसंबर को सीबीआई ने फाइनल रिपोर्ट लगाते हुए सीबीआई कोर्ट में रिपोर्ट जमा की थी। मामले में बाबा रामदेव का पक्ष जाना जाना था।