सर्च करते-करते बन गए मालिक
दरअसल सन्मय वेद गूगल की बेवसाइट सर्विस पर गूगल डोमेन तलाश रहे थे। सर्च के दौरान उन्होंने देखा कि गूगल डॉट कॉम बिक्री के लिए उपलब्ध है क्योंकि वह ग्रीन हैप्पी फेस का सिंबल दिखा रहा था जिसका मतलब था कि इसका कोई मालिक नहीं है। वेद के मुताबिक, इस डोमेन की कीमत महज 12 डॉलर (782 रुपए) थी। पहले उन्हें लगा कोई गड़बड़ है लेकिन डोमेन खरीदने के लिए ट्रांजेक्शन सफल रहने पर वह हैरान रह गए। आम तौर पर आप इस डोमेन को खरीद चुके हैं मैसेज आता है लेकिन इसकी जगह उनके गूगल डैशबोर्ड पर गूगल डॉट कॉम के डोमेन ओनर के मैसेज आ गए। इंटरनेशनल मेल्स भी आने लगी।

गूगल ने कैंसिल की डील
इस पर उन्होंने इसकी जानकारी गूगल सिक्योरिटी टीम को दी। वेद के मुताबिक एक मिनट तक वेबमास्टर का कंट्रोल भी उनके हाथ में रहा। वेद ने इसके स्क्रीनशॉट लेकर लिंक्डइन पर पोस्ट भी कर दिए। कुछ ही देर में गूगल ने यह डील कैंसिल कर दी। उनके 12 डॉलर भी लौटा दिए। वेद अब कह रहे हैं, 'मैं वह शख्स हूं जो गूगल डॉट कॉम का मालिक था भले ही एक मिनट के लिए।'

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk