-20 व 21 मई को प्रस्तावित था संस्कृत सम्मेलन

-देश-विदेश की युनिवर्सिटीज करेंगी पार्टिसिपेट

DEHRADUN : ख्0 व ख्क् मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन अब ख्8, ख्9 व फ्0 जून को इंटरनेशनल लेवल पर ऑर्गनाइज किया जाएगा। इस बावत मंडे को राज्यपाल डा। अजीज कुरैशी ने कुलाधिपति के रूप में संस्कृत युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। महावीर अग्रवाल से सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की।

संस्कृत बनेगी जनभाषा

विश्व की महान भाषाओं में अग्रणी संस्कृत भाषा को जनभाषा के रूप में स्थापित करने के प्रयासों को साकार रूप देने के लिए राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इस सम्मेलन में जर्मनी, इंडोनेशिया, मॉरीशस, पाकिस्तान, नेपाल जैसे देशों के अलावा भारत की तमाम युनिवर्सिटीज, संस्कृति अकादमी व संस्थानों के प्रमुख, प्रतिनिधि व विचारक भाग लेंगे, जिसके लिए ठोस रूप रेखा तैयार करनी होगी। राज्यपाल ने कंप्यूटर के इस युग में संस्कृत को जनभाषा बनाए जाने के लिए दिल से प्रयास किए जाने की जरूरत भी बताया।