-सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाए कई गंभीर आरोप

BAREILLY: लोकसभा और विधानसभा के बाद अब बीजेपी निकाय चुनाव भी ईवीएम में गड़बड़ी करके जीतना चाहती है। फ‌र्स्ट फेज के चुनाव में कानपुर और मेरठ में ईवीएम की गड़बड़ी भी सामने आ चुकी है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट जरूर लगाए जाएं, लेकिन निकाय चुनाव में ऐसा नहीं किया जा रहा है। ये आरोप सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी पर लगाए हैं। वह थर्सडे को बरेली पहुंचे और नगर निगम समेत अन्य निकायों के प्रत्याशियों में जीत के लिए दम भरा। नरेश उत्तम ने बताया कि बीजेपी ने न तो लोकसभा और न ही विधानसभा के संकल्प पत्र में किए वायदे पूरे किए हैं और निकाय चुनाव में नया संकल्प पत्र लेकर आ गए हैं। बीजेपी ने किसान, व्यापारी, समेत सभी को झूठ बोलकर धोखा दिया है। यही वजह है कि सीएम को जगह-जगह प्रचार के लिए जाना पड़ रहा है। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, निकाय चुनाव प्रभारी विनोद सविता, महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, कुंवर सर्वराज सिंह, शहजिल इस्लाम, अता उर्रहमान, प्रमोद बिष्ट, सतेंद्र यादव, हैदर अली व अन्य मौजूद रहे।

2----------------

मोंटी समेत कई सपा में शामिल

23 नवंबर को एक होटल में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के सामने बसपा के पूर्व उपाध्यक्ष मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी समेत बसपा व अन्य दलों के कई नेता सपा में शामिल हो गए। मयंक शुक्ला की ब्राह्माण समाज में अच्छी खासी पकड़ है। मयंक के अलावा चौधरी अफसर खान, आईएमसी के चौधरी राशिद, बसपा से विशाल सिंह, प्रान्तीय महासचिव कायस्थ विकास परिषद जिला अध्यक्ष भुवनेश स्वरूप, बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समर चौहान, समेत दो दर्जन लोग शामिल हुए।