एसआरएन चौकी में घुसकर तीमारदार को धुना

बाद में हॉस्पिटल में बनाया बंधक, छुड़ाने में पुलिस के छूटे पसीने

ALLAHABAD: 'दूसरे भगवान' एसआरएन हॉस्पिटल में शनिवार को फिर से आपे से बाहर हो गए। जूनियर डॉक्टर्स ने मरीज को देखने आए तीन युवकों को बेरहमी से पीटा। तीनों को पुलिस चौकी में भी जमकर धुना गया। जब पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की तो तीनों को वहां से ले जाया जाने लगा। मौका पाकर दो भाग निकले। हत्थे चढ़े युवक को हॉस्पिटल के एक कमरे में बंद कर दिया गया। खबर पाकर कोतवाली समेत कई थानों की फोर्स पहुंची और युवक को साथ ले गई। विवाद मरीज को देखने को लेकर हुआ था। पीटे गए युवक ने देर रात तक पुलिस को तहरीर नहीं दी थी।

वार्ड 15 में गए थे मरीज को देखने

जूनियर डॉक्टर्स के गुस्से का शिकार बने युवक कर्नलगंज के थे। एक का नाम दिव्यांशु चौरसिया उर्फ गोलू बताया जा रहा है। गोलू अपने दो दोस्तों के साथ वार्ड नंबर 15 में भर्ती किसी मरीज को देखने शानिवार शाम चार बजे पहुंचा था। लापरवाही को लेकर उसकी वहां मौजूद एक जूनियर डॉक्टर से कहासुनी हो गई। बात इस कदर बिगड़ गई कि तीनों को घेरकर पीटा जाने लगा। जूनियर डॉक्टर तीनों को पीटते हुए एसआरएन पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस के सामने पिटाई होने लगी तो सिपाहियों ने बीच बचाव किया। यह देखकर जूनियर डॉक्टर्स पुलिस से ही भिड़ गए। तीनों युवकों को पुलिस के सामने ही पीटते हुए फिर से हॉस्पिटल ले जाया जाने लगा। दो युवकों के भाग निकलने के बाद गोलू को और पीटा गया। उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया। घटना के करीब पौन घंटे बाद पुलिस पहुंची और गोलू को साथ ले गई। इंस्पेक्टर कोतवाली कुशलपाल यादव ने बताया कि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।