Jamshedpur:  दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के महासचिव रामबाबू सिंह बताते हैं कि पिछले दो-तीन वर्षो में पूजा पंडालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। 2016 में शहर लगभग 150 स्थानों पर सामूहिक रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। इस साल पंडालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि दो-सालों से ही शहर की तमाम हाउसिंग सोसाइटी में भी सामूहिक रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन करने का चलन बढ़ा है और लगभग सभी हाउसिंग सोसाइटी में सामूहिक आयोजन किया जा रहा है। बाजारों में भी सरस्वती पूजा को देखते हुए रौनक बढ़ी है।

 

मूर्तिकार हुए रेस

सरस्वती पूजा की तिथियां नजदीक आते ही शहर के तमाम मूर्तिकारों ने अपना काम तेज कर दिया है। माता सरस्वती की प्रतिमाएं लगभग तैयार हो चुकी हैं। अब केवल फिनिशिंग का काम चल रहा है। डिमना रोड मानगो के मूर्तिकार पंकज ने बताया कि इस बार दो हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की सरस्वती प्रतिमाएं बन रही हैं। इसमें कुछ पहले से ही आर्डर पर बन रह हैं तो कुछ खुले बाजार में बेचने के लिए। इस बार पंकज ने कुल 20 सेट प्रतिमाएं तैयार की हैं।