--एक बजे के बाद मेन रोड पर नहीं होगा वाहनों का परिचालन

-सरहुल की शोभायात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में बदलाव

-जुलूस समाप्ति तक बदला होगा व्यवस्था, 11 जगहों पर लगा होगा ड्रॉप गेट

---

रांची : सरहुल जुलूस के मद्देनजर पुलिस ने शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी। दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक मेन रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने परंपरा को ध्यान रखते हुए जुलूस के लिए भी रूट निर्धारित किया है। जुलूस रांची कॉलेज में जुटकर रेडियम रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड होते हुए सुजाता चौक के पास पहुंचेगी। नयासराय, नामकुम, बड़ा घाघरा, डोरंडा की ओर से आने वाले जुलूस ओवरब्रिज होते हुए सुजाता चौक होकर चुटिया स्थित सीरमटोली सरना स्थल पहुंचेगा। इसके अलावा 11 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर को अतिरिक्त सर्तकता बरतने का निर्देश जारी किया गया है।

---

जुलूस समाप्ति तक ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था -

- एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरम टोली सरना स्थल तक किसी भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

- कचहरी स्थित एसबीआई के पास रेडियम चौक तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे ।

- राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी प्रकार का वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

- कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन बहु बाजार तक होगा। वहां से चुटिया थाना मार्ग में जा सकेंगे।

- बहुबाजार से मुंडा चौक सरना स्थल तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

------------------------------

यहां लगेंगे ड्रॉप गेट

-कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले रास्ते।

-कमिश्नर चौक।

-नगर निगम जाने वाली सड़क पर।

-शहीद चौक से अपर बाजार जाने वाले मार्ग पर।

-अल्बर्ट एक्का चौक पर चडरी तालाब जाने वाले रास्ते की ओर ।

-सर्जना चौक पर पुरुलिया रोड जाने वाले रास्ते।

-विष्णु सिनेमा सड़क।

-टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जाने वाले रास्ते पर।

-चर्च रोड पर काली मंदिर जाने वाले रास्ते पर।

-वूल हाउस के पास।

-सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड जाने वाले रास्ते पर।

---