-बदमाशों ने पहले आंख में मिट्टी झोंकी, फिर गोली मारी

-अपाचे सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अन्जाम दिया

KANPUR ताबड़तोड़ लूट की वारदातों से पुलिस की नींद हराम करने वाले बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को एक और चुनौती दी। लुटेरों ने घाटमपुर में सरेशाम एक और ज्वैलर्स को गोली मारकर नोटों से भरा बैग लूट लिया। वो पिता के साथ बाइक से घर जा रहा था। जब बदमाशों ने वारदात को अन्जाम दिया। गोली की आवाज से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसओ से लेकर एसपी ने मौके पर जाकर पड़ताल कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पांच दिन में ज्वैलर्स के साथ दूसरी वारदात होने से यह भी साफ हो गया है कि ज्वैलर्स लुटेरों के टारगेट पर हैं। जिसे लेकर सर्राफा कारोबोरियों ने सुरक्षा की मांग की है।

जहानाबाद के सोनाराही गली में रहने वाले राम गुप्ता ज्वैलर्स हैं। उनके दो बेटे गोपाल और विमल हैं। जिसमें गोपाल की बरई और विमल की साढ़ चौकी के सामने ज्वैलरी शॉप है। राम एक-एक दिन दोनों बेटों की दुकान में बैठते हैं। गुरुवार को वो गोपाल की दुकान में बैठे थे। शाम को दुकान बंद करने के बाद गोपाल उनको बाइक से घर ले जा रहा था। वो झोले में दुकान का करीब 7 से 8 लाख रुपया रखे थे। दोनों बरैगढ़ गेट के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक रोक लिया। वो कुछ समझ पाते कि इससे पहले लुटेरों ने उनकी आंख में मिट्टी झोंक दी। इसी बीच एक लुटेरा गोपाल से नोटों से बैग छीनने लगा, लेकिन गोपाल बैग नहीं छोड़ रहा था। जिसे देख लुटेरे के साथी ने तमंचे से गोपाल के गोली मार दी और बैग लेकर भाग गए। सरेशाम वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में राहगीर पुलिस को सूचना देकर घायल गोपाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उनको हैलट रिफर कर दिया गया। गोपाल के जांघ में गोली लगी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने वारदात को अन्जाम दिया है। पुलिस हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।