गिरफ्तार साथियों को छुड़ाने की फिराक में पहुंचा था इलाहाबाद

जीआरपी ने अफीम व अन्य सामान के साथ धर दबोचा

ALLAHABAD: जीआरपी इलाहाबाद की टीम ने चलती ट्रेन में चोरी, लूट और तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले हरियाणा के जिस सासी गैंग के दो सदस्यों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था, उन्हें छुड़ाने के लिए उनका एक सदस्य इलाहाबाद पहुंचा। जीआरपी ने उसे भी अरेस्ट कर दिया। उसके पास से अफीम व अन्य सामान बरामद हुआ है।

हरियाणा के बदमाशों की है गैंग

हरियाणा के रोहतक का सासी गैंग लंबे समय से जीआरपी के लिए सिरदर्द बना हुआ है। घटनाओं को अंजाम दे रहा है। 12 नवंबर को जीआरपी ने इस गैंग के दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा दिया था, बाकी फरार हो गए थे। इस गैंग के नौ सदस्य एक साथ घटना को अंजाम देते थे। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी की टीम सक्रिय थी। गुरुवार की रात उस गैंग का एक सदस्य सतीश सासी निवासी करतारपुर जिला रोहतक हरियाणा इलाहाबाद आया। वह अपने साथियों को छुड़ाने के लिए वकील से मिलने आया था। साथ में चार किलो दो सौ ग्राम अफीम भी लेकर आया था। वह इसे बेचने की फिराक में था कि जीआरपी ने उसे धर दबोचा। बरामद अफीम की कीमत 85 लाख रुपये बताई जा रही है।