- पटना का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकार्ड किया गया, गया में 38 डिग्री से अधिक

PATNA : बीते साल ख्0 मार्च के बाद शनिवार, साल का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया। शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान शनिवार साल का सबसे गर्म दिन रहा मौसम के तेवर गर्म, पारा फ्7.8 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि गया में यह फ्8.ख् डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे स्थान रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि रविवार को पूर्वी बिहार के कुछ हिस्से में आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। पटना और गया के आसपास में मौसम साफ रहेगा। रविवार को तापमान में वृद्धि के संकेत नहीं हैं।

नमी घटी, गर्मी बढ़ी

मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार के उत्तर-पूर्वी हिस्से में दो जगहों पर बारिश हुई है। शेष बिहार में मौसम शुष्क रहा। पटना और आसपास के इलाके में सुबह हवा में 7भ् फीसद नमी थी। दोपहर तेज धूप के साथ तापमान बढ़कर फ्7.8 डिग्री पर पहुंचने के कारण नमी की मात्रा घटकर फ्क् प्रतिशत हो गई। गया में नमी की मात्रा अधिकतम भ्म् और न्यूनतम फ्फ् प्रतिशत मापी गई है। भागलपुर का अधिकतम तापमान फ्ख्.भ् डिग्री और न्यूनतम तापमान क्8.फ् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पूर्णिया का अधिकतम तापमान फ्क्.8 डिग्री और न्यूनतम ख्0.फ् डिग्री सेल्सियस रहा।