दो कैटगरी में होगा कॉम्पटीशन
ये कॉम्पटीशन तीन लेवल पर होगा, पहले स्कूल फिर स्टेट और लास्ट में नेशनल। कॉम्टीशन को दो कैटगरी में होगा। कैटगरी ए में क्लास फोर से क्लास सिक्स तक के स्टूडेंट और कैटगरी बी में क्लास सेवेन से नाइथ तक के स्टूडेंट पार्ट लेंगे। पेंटिंग के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। स्कूल लेवल पर स्कूल प्रिंसीपल दोनों कैटगरी में दो बेस्ट पेंटिंग को सेलेक्ट करके अपने नोडल ऑफिसर को भेजेंगे। ताकि उन्हें स्टेट लेवल के लिए कंसीडर किया जाए।

मिलेंगे इनाम
विजेताओं को स्टेट और नेशनल लेवल पर इनाम दिए जाएंगे। स्टेट लेवल पर जीतने वालों को दस, आठ, पांच हजार कर इनाम दिया जाएगा। साथ ही कुछ स्टूडेंट को कोंस्यूलेशन प्राइज के रूप में एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह नेशनल लेवल पर जीते वालों को एक लाख, पचास हजार और पच्चीस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। यहां भी कुछ स्टूडेंट्स के लिए दस हजार रुपए का कोंस्यूलेशन प्राइज रखा गया है।

कैटगरी ए के लिए टॉपिक
Save Money -  practice energy conservation
Bijli Bachao, Har Ghar main Prakaash Lao (Save Electricity, Illuminate every home)
Save one unit a day, Keep power cut away

कैटगरी बी के लिए टॉपिक
Energy Conservation - A Vision of the Future
Energy Conservation is the foundation of Energy Security।
Energy Efficiency is a Journey not a destination

National News inextlive from India News Desk