अपने सलेक्टेड कस्टमर्स को होम लोन के रेट्स पर पर्सनल लोन देने का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ये ऑफर हालांकि सीमित समय लिए है. होम लोन लेने वाला कस्टमर 10.15 प्रतिशत पर पर्सनल लोन ले सकता है, बशर्ते वह होम लोन की किस्त समय पर चुका रहा हो. वहीं महिलाओं के लिए रेट 10.10 प्रतिशत रहेगा. करेंट टाइम में SBI पर्सनल लोन पर दूसरे ग्राहकों से 13.50 से 18.50 प्रतिशत ब्याज वसूलता है. कस्टमर्स को पर्सनल, टॉप अप लोन पर उतना ही ब्याज देना पड़ेगा, जितना वे होम लोन पर दे रहे हैं. र्सोसेज से पता चला है कि बैंक की लोन बुक ग्रोथ बढ़ाने के लिए टॉप अप लोन पर रेट कम किए गए हैं.  बैंक इस ऑफर के तहत अच्छे ट्रैक रेकॉर्ड वाले अपने कस्टमर्स को फायदा दे रहा है. ताकि उसके ये कस्टमर्स दूसरे बैंक के पास ना जाएं.

पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि बैंक लोन पर ब्याज दर कम कर सकते हैं. इसके बावजूद बैंकों ने ब्याज दरों में कमी नहीं की है, जबकि फाइनेंस मिनिस्ट्री भी उनसे ऐसा करने को कह चुकी है. बैंकों का मानना है कि अभी लोन की डिमांड ज्यादा नहीं है और रेट घटाने से उनकी बैलेंस शीट पर बुरा असर पड़ सकता है. अधिकतर बैंकों का बेस रेट अभी 10 से 10.25 परसेंट के बीच है, लेकिन ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए एसबीआई ने यह नया तरीका ढूंढ लिया है. इसके ऑफर में सिर्फ ब्याज दर ही कम नहीं की गई है, बल्कि एसबीआई इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं मांग रहा.

इसके साथ ही बैंक मौजूदा होम लोन के ग्राहकों को 10.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर टॉप अप लोन का भी ऑफर दे रहा है. इस ऑफर का एक पहलू ये भी है कि महिला होम लोन ग्राहक 10.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर 50 लाख रूपए तक का लोन ले सकती हैं. 50 लाख से 2 करोड़ रूपए तक के टॉप-अप लोन पर बैंक 10.75 प्रतिशत से ब्याज दर वसूलेगा, वहीं 2 करोड़ रूपए से 5 करोड़ तक के लोन पर 11.25 प्रतिशत का ब्याज दर लगाया जाएगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk