सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं
एसबीआई के एमडी (नेशनल बैंकिंग) रजनीश कुमार ने बताया कि नॉमर्ल सेविंग अकाउंट्स के लिए एटीएम से कैश निकालने पर सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी कस्टमर के एसबीआई बडी मोबाइल वॉलेट में पैसे हैं तो वह एटीएम के जरिए निकाल सकता है। इसके अलावा अब कस्टमर बिजनेस करस्पांडेंट (बीसी) के जरिए अपने मोबाइल वॉलेट में कैश डिपॉजिट या उससे कैश निकाल सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

कुमार ने बताया कि बीसी के जरिए मोबाइल वॉलेट में 1000 रुपए तक कैश डिपॉजिट करने पर बैंक 0।25 परसेंट सर्विस चार्ज (मिनिमम 2 रुपए और मैक्सिमम 8 रुपए) और सर्विस टैक्स वसूलेगा। एसबीआई बडी से बीसी के जरिए 2000 रुपए तक कैश निकालने पर ट्रांजैक्शन वैल्यू का 2।50 परसेंट (मिनिमम 6 रुपए) और सर्विस टैक्स होगा।

उन्होंने कहा कि सर्विस चार्ज 1 जून 2017 से प्रभावी होगा। एसबीआई बडी से बैंक अकाउंट में आईएमपीएस को जरिए फंड ट्रांसफर करने पर 3 परसेंट सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स देना होगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk