रिसर्च में हुआ खुलासा
न्यू हैम्पशायर की रहने वाली 16 साल की एक लड़की अपने तकिये के पास फोन चार्जिंग पर लगा कर सो गई। अचानक से देर रात जब उसे हाथ में कुछ गर्मी महसूस हुई। जब उसने उठ कर देखा तो उसका फोन बहुत गर्म था। यहां तक कि उसके फोन ने उसका हाथ तक जला दिया था। अगर कुछ देर और ध्यान ना दिया जाता तो फोन में आग भी लग सकती थी। अक्सर लोग देर रात तक मोबाइल पर चैट करने के बाद उसे तकिये के पास चार्जिंग पर लगा लेते हैं। जो बहुत खतरनाक होता है।  एक रिसर्च की माने तो 53 प्रतिशत बच्चे और टीनेजर्स रात को अपना फोन चार्जिंग पर लगा कर सोते हैं। फोन या तो तकिये के नीचे होता है या बेड पर होता है। ऐसा करना आप के लिये खतरनाक साबित हो सकता है।

कपड़े में रखकर फोन ना करें चार्ज
अक्सर फोन हीट करने लगते हैं जिससे फोन के ब्लास्ट होने का भी खतरा बना रहता है। आप जहां भी फोन चार्ज करते हो वहां पर कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिये जिससे आग लग सके या ब्लास्ट हो सके। अपने फोन को कभी लोकल चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिये। लोकल चार्जर अक्सर ज्यादा वोल्ट का करंट जनरेट करता है। जिससे फोन हीट करने लगता है। अपने फोन को हमेशा कंपनी के चार्जर से ही चार्ज करना चाहिये। एक टेक एक्सपर्ट की माने तो मोबाइल को हमेशा खुले में चार्ज करना चाहिये। यदि मोबाइल कपड़ों के अंदर रखकर चार्ज हो रहा है तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। अक्सर स्मार्टफोन में हीट की दिक्कत आती है। फोन हीट करने से उसमें आग लगने के चान्स बढ़ जाते हैं।

 

Technology News inextlive from Technology News Desk