दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस पर मेधावियों का सम्मान

ALLAHABAD: दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। विशिष्ट अतिथि एमएनएनआईटी के प्रो। एसके दुग्गल, सीडीओ सैमुअल पॉल एन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ। अवनीश कुमार चतुर्वेदी, स्कूल की अध्यक्ष सोनू सिंह राघव, प्रिंसिपल सुजाता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

100 प्रतिशत अटेंडेंस पर स्कॉलर ट्रॉफी

समारोह में विशिष्ट प्रतिभा वाले एवं 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलर ट्राफी, सर्टिफिकेट एवं बैज देकर सम्मानित किया गया। शैक्षिक वातावरण सृजन के साथ स्कूल के 12 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ने खुशी जाहिर की। प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिंह ने सभी का अभिनंदन करते हुए बच्चों को कभी निराश नहीं होने और निरंतर प्रगति के लिए प्रयास करने की नसीहत दी। स्टूडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इसमें बच्चों ने गीत, नृत्य आदि की मोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों को आउटस्टैडिंग परफार्मेस, एकेडमिक एक्सीलेंस तथा सेंट परसेंट अटेंडेंस कैटेगरी में एवार्ड दिए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।