आगरा। जनपद में लगातार दो दिन भूकंपन होने पर प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। शासन के निर्देश पर डीएम पंकज कुमार ने जिले के समस्त स्कूल कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। जिले के सभी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जिले में कहीं से भी किसी इमारत के गिरने या कोई जनहानि की सूचना मिलती है, तो सम्बन्धित एसडीएम तहसीलदार, लेखपाल तुरन्त मौके पर पहुंचे, और पीडि़त लोगों की तुरन्त मदद करें। भूकंप की आशंका को देखते डीएम ने लोगों से अपील की है, कि वे जर्जर इमारतों को छोड़कर सुरक्षित भवनों में शिफ्ट हो जाएं। जिले में फायर बिग्रेड, तहसील कर्मियों व मेडिकल विभाग को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम

डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट स्थित सिविल डिफेंस कार्यालय में भूकंप कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें 24 घंटे के लिए छह लोगों की ड्यूटी लगाई गई है।

स्कूल की छुट्टी के बारे में आए 10-12 फोन

सिविल डिफेंस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रुम में शुरुआती दौर में 10-12 फोन कॉल रिसीव किए गए। इसमें ज्यादातर फोन स्कूल-कॉलेजेस की छुट्टी को लेकर किए गए।

राहत आपदा प्रबंधन ने जारी किए सावधानी के दिशा-निर्देश

प्रदेश के राहत आपदा प्रबंधन विभाग ने भूकंप से सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।