चालीस रुपये देकर इलाज कराने की दी सलाह

आगरा। थाना एत्मादउद्दौला क्षेत्र ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक इंटर कॉलेज में प्रबंधक के साले ने किताब न लाने पर छात्राओं पर कहर ढा दिया। छात्राओं की पाइप से पिटाई की गई। स्कूल में शिकायत करने पर चालीस रुपये थमा दिए। परिजनों ने इस मामले में थाना एत्मादउद्दौला में शिकायत की है।

नहीं आए थे सब्जेक्ट के टीचर

ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित इंटर कॉलेज में सब्जेक्ट के टीचर न आने पर प्रबंधक के साले हाईस्कूल की क्लास लेने पहुंच गए। क्लास में पता चला कि दो छात्राएं किताब नही लाई हैं। इस पर प्रबंधक के साले ने उनकी पाइप से पिटाई कर दी। एक छात्रा की कमर व दूसरी के उंगली में पाइप से चोट लग गई। चोट लगने से छात्रा को चलने में भी दिक्कत होने लगी। छात्राओं ने परिजनों को यह बात बताई तो वह कॉलेज पहुंचे। आरोप है कि प्रबंधक के साले ने उन्हें चालीस रुपये थमा कर इलाज कराने जाने के लिए बोल दिया। इसी के बाद परिजनों ने थाना एत्मादउद्दौला में मामले की शिकायत की। प्रबंधक का कहना था कि नॉर्मल पिटाई हुई है। परिजनों को समझा दिया गया है। छात्राएं प्रैक्टिकल की फीस को लेकर ड्रामा कर रही हैं। स्कूल में कैमरे लगे हैं।