- 5 मार्च से होगा सीबीएसई परीक्षाओं का आयोजन

- 25 हजार से अधिक छात्र देंगे दसवीं और बारहवीं की परीक्षा

Meerut । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरु होने जा रही है। इस बार बोर्ड परीक्षा में 25 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे जो कि पिछले साल की तुलना मे काफी अधिक हैं, इसलिए सीबीएसई ने परीक्षाओं को नकल मुक्त कराने के लिए फ्लाइंग स्कॉवायड की विशेष व्यवस्था की है।

- 5 मार्च से आयोजित होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

- 4 अप्रैल तक होगी दसवीं की परीक्षा

- 13 अप्रैल तक होगी बारहवीं की परीक्षा

- 25,859 कुल परीक्षार्थी

- 13,444 हाईस्कूल परीक्षार्थी

- 12,415 इंटरमीडिएट परीक्षार्थी

- 1450 स्टूडेंट्स थे 2017 में दसवीं की परीक्षा में

-11,542 स्टूडेंट्स थे 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में

-11, 994 स्टूडेंट्स बढ़ गए पिछले साल के मुकाबले हाईस्कूल में

- 873 स्टूडेंट्स बढ़ गए पिछले साल के मुकाबले इंटरमीडिएट में

- 30 केंद्रों पर होगा जनपद में सीबीएसई एग्जाम

- 133 सीबीएसई स्कूल

- 126 प्राइवेट स्कूल

- 3 केंद्रीय विद्यालय

- 118 सीबीएसई स्कूल 2017 में

5 मार्च से शुरु होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों में इजाफा करते हुए कई नए सेंटर्स बनाए गए हैं। नकल ना हो इसके लिए निरीक्षण दल की संख्या भी बढ़ाई गई है।

- एचएम राउत, सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर