-जिला प्रशासन ने निजी स्कूल बसों के 1000 ड्राइवर, खलासी व कंडक्टर को दी ट्रेनिंग

-शराब पीकर बस न चलाएं, दो गाडि़यों के बीच डिस्टेंस मेनटेन हो

RANCHI (11 Feb): रांची जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बसों के ड्राइवर व खलासी को विशेष ट्रेनिंग दी गई। निजी स्कूल बसों के करीब 1000 बस कर्मियों को कैंप में ट्रैफिक रूल्स की जानकारी एक्सप‌र्ट्स द्वारा दी गई। इसका उद्देश्य स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षित यात्रा करवाने की है।

हर साल दो बार ट्रेनिंग

डीटीओ नागेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि रांची जिले के अन्तर्गत निजी स्कूलों में जितनी भी निजी बसें चल रही हैं। उसके कर्मियों चालक, खलासी एवं कंडक्टर को हर साल दो बार छह-छह महीने पर ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि स्कूल बस कर्मियों की जानकारी अपडेट होती रहे।

72 सिग्नल्स की दी जानकारी

ट्रेनिंग कैंप में रोड एक्सीडेंट के प्रमुख कारणों पर विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल बस कर्मियों को बताया गया कि नशे में वाहन चलाना, बहुत तेज गति से गाड़ी चलाना, नियमों की अनदेखी करना, चालक का ध्यान बांटनेवाली चीजें, गलत तरीके से ओवरटेकिंग करना, सही दूरी नहीं रखना, बिना जानकारी के गाड़ी चलाना, खराब मौसम एवं वाहनों के आवश्यक रख-रखाव सहित ट्रैफि क के 72 सिग्नल्स की जानकारी दी गई। बताया गया कि नियमों पर अमल करने पर ही स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा हो सकती है।