- सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश

- आदेश न मानने वाले स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Meerut : कड़ाके की ठंड के चलते जिले के प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी स्कूल शनिवार से अब सुबह क्0 बजे से खुलेंगे। यह आदेश डीएम पंकज यादव ने जारी किए हैं। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

कार्रवाई भी होगी

डीएम पंकज यादव ने बताया कि यह आदेश शनिवार से लागू होगा। आदेश के तहत जिले के सभी प्राथमिक स्कूल, जूनियर हाईस्कूल के साथ ही सभी इंटर कॉलेज, जिनमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय और आईसीएसई बोर्ड आदि शामिल हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीएसए व डीआईओएस को इन आदेशों का पालन सख्ती के साथ कराने के आदेश भी दिए हैं।

सभी को राहत

उधर, स्कूलों का समय बदलने से बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि सुबह सर्दी में बच्चों के स्कूल जाने से अब वह बीमार पड़ने लगे थे। हालांकि अभिभावकों की मांग यह भी है कि कड़ाके की सर्दी के चलते कक्षा पांच तक के बच्चों की छुट्टी कर दी जाए।