- नियम की अनदेखी करने वाले 89 स्कूली वाहन सीज

- स्कूलों में जाकर इंफोर्समेंट अधिकारी कर रहे मॉनीटरिंग

BAREILLY:

चंद रुपए ज्यादा कमाई के लिए शहर के तमाम स्कूल बच्चों की जान से जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। यही वजह है कि अनफिट वाहनों में बच्चों को ले जा रहे हैं। आरटीओ डिपार्टमेंट ने स्कूलों में जाकर बसों की चेकिंग न की होती तो जोखिम भरा सफर शायद न थमता। फिलहाल आरटीओ ने 89 स्कूल बसों को अनफिट होने पर सीज किया है। जबकि, फ्7फ् वाहनों का चालान किया गया है।

क्क् से चल रहा अभियान

आरटीओ विभाग पिछले क्क् दिसम्बर से रूल्स को फॉलो नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। स्कूली वाहनों की प्रॉपर मॉनीटरिंग की जा रही है। ताकि, वाहन ओनर्स अपने वाहन में एलपीजी का इस्तेमाल न कर सके। यहीं नहीं वाहनों के कलर, सीट के अकॉर्डिग बच्चों की संख्या, खिड़की में जाली लगी है या नहीं सहित अन्य बातों का भी ध्यान दिया जा रहा है। वाहनों की स्कूल जाकर मॉनीटरिंग हो सके इसकी बकायदा एआरटीओ इंफोर्समेंट को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

स्कूल वाहनों की मॉनीटरिंग के लिए चार एआरटीओ की अलग-अलग टीम बनायी गयी है। कार्रवाई भी की जा रही है।

आरआर सोनी, आरटीओ