- हाईस्कूल साइंस में इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स को दिए गए पेपर में तीन सवाल बाहर के

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : यूपी बोर्ड एग्जाम में हिंदी में गलत सवाल पूछे जाने के बाद अब हाईस्कूल के साइंस के प्रश्नपत्र में सिलेबस से बाहर के सवाल पूछ लिए गए। कोर्स से बाहर के पूछे गए तीनों सवाल एक-एक नंबर के थे और इन्हें देखकर स्टूडेंट्स काफी परेशान हो गए। काफी देर माथा पच्ची करने के बाद स्टूडेंट्स को यह प्रश्न छोड़ना पड़ा। अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र के दो सेट में अलग-अलग तीन सवाल कोर्स से बाहर के पूछे गए हैं। फिलहाल स्टूडेंट्स ने एक-एक नंबर के इन तीन सवालों के औसत मा‌र्क्स देने की मांग की है।

सिलेबस से हटा थे प्रश्न

हाईस्कूल साइंस के प्रश्नपत्र सेट नंबर 824 आईडब्ल्यू के सवाल नंबर पांच के खंड सी में पूछा गया कि माइक्रो कॉस्मिक सॉल्ट का फॉर्मूला क्या है? एसकेडी स्कूल की शिक्षक डॉ। ममता मेहता ने बताया कि यह सवाल काफी सालों पहले सिलेबस में शामिल हुआ करता था। पर बीते कुछ सालों में यह सिलेबस से बाहर कर दिया गया था। इसी तरह प्रश्नपत्र के सेट नंबर 824आईयू के सवाल नंबर सात के सेक्शन तीन में हाईड्रोजन सल्फाइड गैस को फेरिक क्लोराइड के सॉल्यूशन में पास करते हैं तो यह परिणाम निकलता है। वहीं प्रश्न सात के विकल्प में पूछे गए सवाल के खंड संख्या पांच में प्लास्टर आफ पेरिस और जिप्सम से कौन सी रासायनिक क्रिया होती है। फिलहाल स्टूडेंट्स परेशान हैं कि उन्हें कोर्स के बाहर के सवालों के मा‌र्क्स मिल पाएंगे या नहीं। अब वह इसे लेकर यूपी बोर्ड में आपत्ति भी दर्ज करवाएंगे।