-खेलगांव ओपी में विक्टिम रिषभ ने दर्ज कराया था मामला, आरोपियों को जेल

-एक घंटे में घूम कर आते हैं कहा और स्कूटी बेचने पहुंच गए जमशेदपुर

RANCHI: खेलगांव पुलिस ने दो ऐसे लोगों को जमशेदपुर से दबोचा है, जो पड़ोसी की स्कूटी लेकर जमशेदपुर में बेचने चले गए थे। मामले में खेलगांव निवासी विक्टिम रिषभ ने ओपी में एक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी जसविंदर सिंह और कृपाल सिंह को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। दोनों की अरेस्टिंग स्कूटी में लगे जीपीएस के जरिए हुई है।

स्कूटी बेचते रंगे हाथ धराए पड़ोसी

ऋषभ ने पुलिस को बताया कि जसविंदर और कृपाल एक घंटे में घूम कर आते हैं कह कर उसके स्कूटी ले गए थे। फिर दो दिनों तक वापस नहीं आए। इसके बाद रिषभ ने जीपीएस सिस्टम से पाया कि उक्त स्कूटी जमशेदपुर में है। वह अपने दोस्त की कार से जमशेदपुर के मानगो गए, तो देखा कि दोनों नईम अंसारी के हाथों उसकी स्कूटी फ्भ् हजार रुपए में बेच रहे हैं। नईम अंसारी ने स्कूटी लेने से इन्कार कर दिया। दोनों पर राकेश कुमार यादव नामक एक शख्स ने भी म्0 हजार रुपए का फर्जी चेक देने का अरोप लगाया है।