-ओडि़शा के वीरमित्रपुर से लखनऊ के लिए जा रहे थे सभी युवक

-सामने से आ रहे ट्रक की हेडलाइट की रोशनी से स्कॉर्पियो चालक के वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ हादसा

RANCHI : खूंटी जिले के तजना नदी में एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर गिर जाने से सात युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ। सभी युवक आपस में दोस्त थे और ओडि़शा के वीरमित्रपुर के रहने वाले थे। मृतकों में विक्की सिंह, शनि साहु, अमित पांडेय, सुशील पांडेय, पिंटू शर्मा, जीएस यादव व रंजीत झा शामिल हैं। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीसी डॉ बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता सहित कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को नदी से निकलवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन खूंटी पहुंचे, जहां उन्हें शव सौंप दिया गया।

ऐसे हुई दुर्घटना

इस दुर्घटना में घायल स्कॉर्पियो के ड्राइवर केदार प्रियदर्शी ने बताया कि लखनऊ में बहन को किडनैप किए जाने की जानकारी मिलने के बाद विक्की सिंह अपने दोस्तों के साथ गुरुवार की देर रात ओडि़शा के वीरमित्रपुर से लखनऊ के लिए निकले थे। सुबह पांच बजे के करीब जब स्कॉर्पियो तजना नदी पुल पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक की तेज हेडलाइट से आंखें चौंधिया गई। इससे ड्राइवर ने चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और अनियंत्रित हुई स्कार्पियो पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से 35 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस वजह से जहां मौके पर ही स्कॉर्पियो में सवार सात युवकों की मौत हो गई, वहीं स्कॉर्पियो भी पूरी तरह डैमेज हो चुकी है।

झारखंड में हुए बड़े सड़क हादसे

3 मई, 2015:

ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर में दस बारातियों की स्पॉट पर ही हो गई थी मौत

17 मई, 2014

गोडडा जिले में एक भीषण हादसे में 17 यात्रियों की चली गई थी जान

19 अप्रैल, 2014

धनबाद में एक अनियंत्रित ट्रक ने छह बारातियों को रौंद डाला था

3 फरवरी, 2014

पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाट गम्हरिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की हो गई थी मौत

19 सितंबर, 2011

बुंडू में यात्रियों से भरी एक बस के लोहे से लदे एक ट्रेलर के टकरा जाने से मौके पर ही 20 यात्रियों की हो गई थी मौत