-कुत्तों ने मासूम व दो युवकों पर हमला कर किया घायल, एक गाय को मार डाला

>BAREILLY : बहेड़ी एक तरफ एसडीएम आवारा कुत्तों को लेकर मीट विक्रेताओं के साथ बैठक कर रहे थे, तो दूसरी तरफ आदमखोर कुत्तों ने हमला कर रहे थे। इस दौरान आवारा कुत्तों ने अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों को हमला कर घायल कर दिया, जबकि कुत्तों के हमले से एक गाय की मौत हो गई।

घायलों को भ्ोजा सीएचसी

कस्बा में हुई पहली घटना में तीन-चार कुत्तों के झुंड ने मोहल्ला कैनाल कोठी निवासी रोहित पुत्र रूप सिंह 11 वर्ष को नोच डाला, चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बचा लिया। उसे जख्मी हालत में सीएचसी ले जाया गया। दूसरी घटना गांव पिपरिया में हुई जहां टीकाराम (35) को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। वहीं कस्बा रिछा में भी अब्दुल (32) को आवारा कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को भी सीएचसी लाया गया। वहीं कुत्तों ने एक गाय को नोचकर मार डाला।

मीट विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

नगर पालिका सभागार में प्रशासन द्वारा आयोजित की गई मीट विक्रेताओं की बैठक में एसडीएम ने खुले में मांस न बेचने, अवशेषों को खुले में न फेंकने की अपील की। इसके साथ ही चेताया कि यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन व पालिका के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस के मांस बेचने, घरों में कटान करने आदि पर भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की बात कही।