- एडीजी के आदेश पर स्टेशन पर चला अभियान

- जीआरपी के जवानों ने खंगाला ट्रेनों को

- महिला कोच में सवार लोगों को बाहर निकाला गया

ALLAHABAD: एनसीआर में एक्टिव बदमाशों और ट्रेनों में लूटपाट करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों की घेरेबंदी के लिए कभी भी जीआरपी और आरपीएफ की टीम ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चला सकती है। क्योंकि एडीजी रेलवे ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एलर्टनेस बढ़ा दी है।

पूरे एनसीआर में चला अभियान

एडीजी रेलवे जीआरपी जाविद अहमद के आदेश पर शनिवार की रात नौ से एक बजे तक पूरे एनसीआर में सर्च आपरेशन चला। हर स्टेशन और जोन में ट्रेनों की चेकिंग की गई। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने ट्रेन के डिब्बों में घुस कर सर्च किया। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की। कुछ यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई।

यहां-यहां चला अभियान

इलाहाबाद जंक्शन पर सीओ जीआरपी ओपी सिंह के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चला। नैनी, रामबाग, प्रयाग स्टेशन, मिर्जापुर, चुनार, चोपन के साथ ही रेनूकूट स्टेशन पर भी ट्रेनों में सर्च आपरेशन चला।

महिला कोच रहा टार्गेट

सर्च आपरेशन के दौरान महिला कोच को टार्गेट बनाया गया ताकि महिला कोच में कोई भी पुरुष सवार न हो सके। इलाहाबाद सिटी स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस, चौरी चौरा, पवन एक्सप्रेस, पटना-सिकंदराबाद, मंडुवाडीह पैसेंजर की चेकिंग की गई।