- ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में राइटर्स ने दिखाया डीपीआर

PATNA : पटना की ट्रैफिक यहां की सबसे बड़ी सिरदर्द रही है। इसे काबू करने की कोशिशें होती हैं पर हर प्रयोग फेल रहा है। दूसरी तरफ पोपुलेशन लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि सरकार पटना में मेट्रो रेल लाना चाहती है। अरबन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने इसे जमीन पर उतारने के लिए राइट्स ने डीपीआर तैयार किया है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत इनवेस्टर्स को लेकर है। इसी खोज के तरह डिपार्टमेंट ने ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया। आयोजन में डीपीआर की जानकारी विस्तार से इंवेस्टर्स को होटल चाणक्या में दी गई। मीट में ख्7.88 किमी कॉरिडोर निर्माण पर बात हुई। क्ख्.क्फ् किमी एलिवेटेड रेल पथ होगा और बाकी भूमिगत मेट्रो होगी। पहला कॉरिडोर ख्0ख्क् में तैयार होना है।

कितना होगा भाड़ा- क्ख् से ख्8 रुपए तक।

ख्0ख्क् में यात्रियों की संख्या ख्8.80 लाख।

ख्0फ्क् में ये संख्या फ्म्.फ्9 लाख।

ख्0ब्0 में ये संख्या ब्0 लाख होगी।

दो कॉरिडोर होंगे

कॉरिडोर वन का रूट ए (स्टेशन)

दानापुर कैंट- शताब्दी स्मारक- आरपीएस मोड़- आईएस कॉलोनी-रुकनपुरा- राजा बाजार-जेडी वीमेंस कॉलेज- राज भवन- सेक्रेटेरिएट- पटना हाईकोर्ट-इनकम टैक्स सर्किल- पटना जंक्शन- चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी- मीठापुर- बायपास चौक।

कॉरिडोर का रूट ए बी (स्टेशन)

दीघा-दीघा घाट-आईआईटी-पटना- न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी- शिवपुरी।

कॉरिडोर टू का रूट (स्टेशन)

डाक बंग्ला- गांधी मैदान मार्ग- कारगिल चौक-पीएमसीएच- पटना यूनिवर्सिटी- प्रेमचंद रंगशाला- दिनकर चौक- राजेन्द्र नगर- नालंदा मेडिकल कॉलेज- कुम्हरार पार्क- महात्मा गांधी सेतु- जीरो माइल- आईएसबीटी।

मेट्रो की खासियत

- हाई कैपेसिटी कैरियर

- इको फे्रंडली

- लो इनर्जी कंजंप्शन

- ग्रेटर ट्रैफिक कैपेसिटी

- फास्टर

प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन शिड़्यूल

- फाइनलाइजेशन ऑफ डीपीआर- क्0 वीक

- एप्रूवल ऑफ डीपीआर- क्0 वीक

- लैंड एक्यूजिशन एंड क्लीयरेंस- फ्0 वीक

- पैरलर एक्टिवीटिज ऑन यूटिलिटीज आदि- फ्0 वीक

- गोल एप्रूवल - फ्0 वीक

- एप्वाइंटमेंट ऑफ जीसी- फ्0 वीक

- पैकेजिंग एंड इनविटेशन ऑफ बीड्स जेनरल कंसल्टेंट- ख्0 वीक