Seat की booking हुई शुरू

ALLAHABAD: देश के पांच राज्यों में लोगों पर चुनावी रंग चढ़ा हुआ है। चुनावी रंग के बीच होली के रंगों को लेकर बाहर रह रहे लोगों की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार रेलवे होली से पहले ही होली स्पेशल चलाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली है। मार्च फ‌र्स्ट वीक से होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

मुंबई से पटना के बीच दौड़ेगी

रेलवे ने मार्च के फ‌र्स्ट वीक में मुंबई से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चार मार्च को 09011/09012 बांद्रा-पटना एसी स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 3:25 बजे ब्रांदा से चलकर, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा होते हुए अगले दिन शाम को 4:50 बजे इलाहाबाद और रात को तीन बजे पटना पहुंचेगी। यही ट्रेन पटना से छह मार्च को चलकर बांद्रा जाएगी। दूसरी ट्रेन 01657/58 हबीबगंज से पटना के बीच आठ मार्च को चलेगी। दोपहर 4:30 बजे हबीबगंज से चलकर इटारसी, जबलपुर, कटनी होते हुए रात को 3:45 बजे छिवकी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे पटना पहुंची। यही ट्रेन नौ मार्च को पटना से दोपहर एक बजे चलकर अगले दिन से हबीबगंज पहुंचेगी।