Jagran film festival के दूसरे दिन दिखाई गयीं तीन बेहतरीन फिल्में

Panel discussion का भी हुआ आयोजन, experts ने समझाया cinema का विज्ञान

VARANASI:

जागरण फिल्म फेस्टिवल की पांचवीं कड़ी के दूसरे दिन जहां एक ओर सिल्वर स्क्रीन पर बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ तो वहीं दूसरी ओर युवा जिज्ञासुओं ने सिनेमा के विज्ञान के बारे में भी जाना। शनिवार को 'मास्टर क्लास', 'मंजूनाथ' व गुलाब गैंग दिखाई गयीं। बीच में बायोपिक सिनेमा पर हुए पैनल डिस्कशन में नये जेनरेशन के सिनेप्रेमियों ने सिनेमा निर्माण को लेकर मन में उभरती हर जिज्ञासा का समाधान खोजने का प्रयास किया। पैनल डिस्कशन में फिल्म मंजूनाथ के डायरेक्टर संदीप वर्मा, प्रख्यात रंगकर्मी डा। रतिशंकर त्रिपाठी व मुख्य अतिथि मंडलायुक्त राधेमोहन श्रीवास्तव शामिल हुए। स्वागत दैनिक जागरण के सीनियर न्यूज एडिटर आलोक मिश्रा व संचालन डिप्टी न्यूज एडिटर जयप्रकाश पांडेय ने किया।